एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के कथित सुसाइड केस में सोमवार को एक और बड़ी प्रेस कांफ्रेंस हुई. तुनिशा की मां की प्रेस कंफ्रेंस के बाद शीजान के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें शीजान की मां कहकशां खान, बहनें फलक नाज, शफक नाज और उनके वकील ने अपना पक्ष रखा. शीजान के परिवार ने तुनिशा की कथित सुसाइड के लिए उसकी मां को जिम्मेदार बताया.
Sheejan's mother Kahkshan Khan, sisters Falak Naz, and Shafak Naz, and their lawyer held a press conference and Tunisha's mother for Tunisha's alleged suicide. Here is what Sheejan's family said to the media.