महाराष्ट्र का सियासी संग्राम फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे मोर्चे पर डटे हुए हैं. उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी तेवर दिखाए हैं. इसी बीच, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उस आदमी का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनके रिश्ते दाऊद इब्राहिम से हैं. उस दाऊद से जिसने मुंबई के मासूम नागरिकों को बम ब्लास्ट कर मारा था? इस फैसले का विरोध करने के लिए हमने कदम उठाया है. यह फैसला हमें मौत की कगार पर भी ले जाए तो इसकी परवाह नहीं है. देखें ये वीडियो.
The political struggle of Maharashtra does not seem to end at this moment. Eknath Shinde, the leader of the rebel Shiv Sena MLAs, is standing on the front while Chief Minister Uddhav Thackeray has also shown his furious side. Meanwhile, Eknath Shinde has made a big attack on Uddhav Thackeray. Eknath Shinde has said that how Shiv Sena of Balasaheb Thackeray can support a man who has relation with Dawood Ibrahim, who killed innocent citizens of Mumbai in a bomb blast? We have taken steps to oppose this decision. Watch this video.