एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की नई शिंदे सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा है कि शिंदे सरकार जल्द गिर जाएगी और मध्यावधि चुनाव कराने पड़ेंगे. शरद पवार ने यह दावा NCP विधायकों और अन्य नेताओं से बातचीत के दौरान किया. रविवार शाम को शरद पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र में बनी नई सरकार अगले छह महीनों मेगिर सकती है. ऐसे में सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.' विधायक ने बताया कि शरद पवार ने मीटिंग में उम्मीद जताई कि बागी विधायक वापस पार्टी में लौटकर आएंगे. देखें ये वीडियो.
Sharad Pawar did mid term polls prediction as Eknath Shinde takes charge. Meanwhile an NCP leader quoting Sharad Pawar said that, 'Many rebel legislators supporting Eknath Shinde are not happy with the current arrangement'. Watch this video to know more.