Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रही सियासी महाभारत का कल चौथा दिन था और दोनों तरफ से तलवारें खिंची हुई हैं. शिंदे गुट में शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या में लगातार चौथे दिन भी इजाफा हुआ है. जिससे अब शिवसेना के तेवर भी गरम होने लगे हैं. कल तक शिवसेना, बागी विधायकों को वापस लौटने का ऑफर दे रही थी लेकिन अब वो अब खुली जंग का ऐलान कर रही है. बता दें कि जिस हिसाब से हर गुजरते दिन के साथ शिंदे गुट की तस्वीर में शिवसेना के बागियों के चेहरे जुड़ते जा रहे हैं. उस हिसाब से तो उद्धव ठाकरे का फोकस सरकार के बजाय पार्टी बचाने पर शिफ्ट होना लाजिमी है. देखें वीडियो.
Maharashtra Political Crisis: As the four-day-old political crisis, triggered due to a revolt by a group of Sena MLAs led by cabinet minister Shinde, showed no signs of heading towards a resolution. Watch this video for more updates.