scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray resigns: कैब‍िनेट मीट‍िंग के बाद भावुक हुए उद्धव ठाकरे, मीड‍िया के सामने जोड़े हाथ

Uddhav Thackeray resigns: कैब‍िनेट मीट‍िंग के बाद भावुक हुए उद्धव ठाकरे, मीड‍िया के सामने जोड़े हाथ

Uddhav Thackeray resigns: महाराष्ट्र के स‍ियासी संकट के बीच एक न‍िर्णायक मोड़ बुधवार शाम आया, जब उद्धव ठाकरे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक करके निकले. इसके बाद श‍िवसेना चीफ की मीडिया के सामने हाथ जोड़कर वहां से गुजरने की तस्वीर सामने आई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग का भी पटाक्षेप हो गया. ये माना जा रहा है क‍ि अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने और बीजेपी के महाराष्ट्र की सत्ता में काब‍िज होने का रास्ता साफ हो चुका है. इस बीच बीजेपी खेमे में खासी खुशी की लहर भी देखी गई. समर्थकों और नेताओं ने एक-दूसरे को म‍िठाई ख‍िलाई.

Advertisement
Advertisement