scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut ED Action: संजय राउत को लेकर निकली ED की टीम, शिवसेना नेता ने हवा में लहराया 'भगवा'

Sanjay Raut ED Action: संजय राउत को लेकर निकली ED की टीम, शिवसेना नेता ने हवा में लहराया 'भगवा'

महाराष्ट्र में ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया है. ईडी की टीम रविवार सुबह 7 बजे राउत के भांडुप स्थित घर में पहुंची थी. जहां पिछले 9 घंटे से उनके घर पर छानबीन की जा रही थी. ईडी ने यह छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में की. राउत को ईडी टीम अपने दफ्तर लेकर जाना चाहती है. लेकिन अभी राउत के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो चुके हैं. वे नारेबाजी कर रहे हैं. संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली तो उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा हवा में लहराया. देखें ये रिपोर्ट.

ED has taken Shiv Sena leader Sanjay Raut into custody in Maharashtra. When the ED team took Sanjay Raut out of the house, he waved a saffron colored cloth in the air.

Advertisement
Advertisement