महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत से ईडी की पूछताछ जारी है. इससे पहले राउत ने कहा था कि मैं झुकुंगा नहीं, पार्टी नहीं छोड़ूंगा, महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश हो रही है. अब इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता ने आजतक से बातचीत में कहा कि 'झुकुंगा नहीं' के पीछे बहुत बड़ा तर्क है. जब से महाअघाड़ी की सरकार बनी, तब से फ्रंट पर केंद्र के सामने एक ही चेहरा है, वो है संजय राउत. बीजेपी ढ़ाई साल से राउत को सबक सिखाने का मौका तलाश रही है. देखें और क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता.
ED's interrogation of Shiv Sena leader Sanjay Raut is on in Maharashtra. Earlier, Raut had said that I will not bow down, I will not leave the party. Now Shiv Sena spokesperson said that there is a big logic behind 'Jhukunga Nahi'.