महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला पढ़ा. शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आना था. इस फैसले से उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट को झटका लगा है. सुनवाई के दौरान उद्धव ठाकरे की दलील खारिज कर दी गई है. राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में माना कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है.