रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा से कल पिटाई के मामले में शिवसेना के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से नेवी अफसर पर हमला बोलकर उन्हें जख्मी किया, उसकी एक-एक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इस हमले को लेकर शिवसेना की जबरदस्त निंदा हो रही है. शिवसेना कार्यकर्ता इसलिए नाराज थे क्योंकि पूर्व नेवी अफसर को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर व्हाट्सअप पर किसी ने भेजी थी. उद्धव की तस्वीर में छेड़ाछाड़ की गई थी, इसी तस्वीर को पूर्व नेवी अफसर ने किसी को फॉरवर्ड किया था. देखें वीडियो.
Shiv Sena workers attacked a Navy veteran for allegedly mocking chief minister Uddhav Thackeray. The veteran, identified as Madan Sharma, was beaten after he allegedly shared a Whatsapp forward of a cartoon that mocked CM Uddhav Thackeray. The incident has triggered outrage. Police have arrested all six accused. Watch the video to know more.