महाराष्ट्र के सियासी संकट पर एक तरफ शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत चेतावनी देते नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ उसका असर भी होता नजर आ रहा है. शिवसैनिकों के गुस्सा-आक्रोश और आग लगने वाले बयान के बाद मुंबई में शिवसैनिकों ने हंगामा किया. उन्होंने शिंदे और अन्य बागी विधायकों के पुतले जलाए और विरोधी नारे लगाए. बता दें कि शिंदे गुट के विधायक आज भी गुवाहाटी के होटल में मौजूद हैं. देखें
Amid political crisis in Maharashtra, Shiv Sena workers protested against rebel MLAs of the party and burnt effigies outside the party office in Kharghar. Watch video.