शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. पात्रा चौल घोटाले की जांच में संजय राउत से सवाल जवाब का सिलसिला भी जारी है. ईडी ने पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. राउत को 20 और 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन राउत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने अपने वकील के जरिए ये संदेश पहुंचाया था कि वे 7 अगस्त के पहले पूछताछ के लिये नहीं आ सकते. इस मामले में अप्रैल में ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके करीबियों की 11.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी. अब संजय राउत पर ईडी का शिकंजा कस रहा है. ईडी पूछताछ के लिये संजय राउत को हिरासत में ले सकती है.
Ed has raided Sanjay Raut's house in the Patra Chawl scam. The ED has registered a case under the Money Laundering Act in the Patra Chawl scam. ED may take Sanjay Raut into custody for questioning. Watch this report.