scorecardresearch
 
Advertisement

Shivsena Maharashtra Politics: शिवसेना में टूट... बागियों का 'बालासाहेब' गुट! देखें महाराष्ट्र में सियासी संग्राम

Shivsena Maharashtra Politics: शिवसेना में टूट... बागियों का 'बालासाहेब' गुट! देखें महाराष्ट्र में सियासी संग्राम

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. वहीं शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर भी सभी को नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने भी 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है. देखें ये एपिसोड.

As the four-day-old political crisis, triggered due to a revolt by a group of Sena MLAs led by cabinet minister Shinde, showed no signs of heading towards a resolution, Thackeray upped the ante and said those who want to leave can do so and communicated directly with Shiv Sainiks and mid-level functionaries. Meanwhile, disqualification notices have been served to 16 rebellious MLAs of Shiv Sena for abstaining from a meeting called upon by Party Whip Sunil Prabhu. They have been asked to give a written reply with documents supporting their claim by Monday 5 pm. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement