शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए आज काला दिन है. कई बड़े मंदिरों में आज लाउडस्पीकर पर आरती नहीं बजी. राज्य में इस पूरे विवाद के पीछे बीजेपी है. इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. राज्य में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उधर लाउडस्पीकर विवाद में बाल ठाकरे की भी एंट्री हो गई है. राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे का पुराना भाषण ट्वीट कर शिवसेना को आइना दिखाया. जवाब में शिवसेना ने कहा कि लाउडस्पीकर विवाद तो बाल ठाकरे के समय में ही खत्म हो गया था. राज ठाकरे ने कहा कि ये एक दिन का आंदोलन नहीं है, ये जारी रहेगा.
Aarti could not be performed on loudspeakers in many big temples today. Over this Shiv Sena MP, Sanjay Raut lashed out at BJP. He said that today is a black day for Hindus. This has never happened in history. Watch the full video.