scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: Dharavi में काबू में Corona लेकिन टेंशन बढ़ाने वाली है Vaccination की रफ्तार!

Mumbai: Dharavi में काबू में Corona लेकिन टेंशन बढ़ाने वाली है Vaccination की रफ्तार!

मुंबई के धारावी में कोरोना के नए केस आने काफी कम हो गए हैं. सोमवार को बस दो केस आए. पहली लहर के बाद कोरोना की दूसरी लहर को भी धारावी ने हरा दिया है. इसकी एक वजह ये भी है कि धारावी स्लम के 57 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाए गए थे. ये सीरो सर्वे पिछले साल हुआ था. मगर इससे आगे धारावी में संक्रमण पर काबू वैक्सीन से ही पाया जा सकेगा. मगर दिक्कत ये है कि धारावी में वैक्सीन कछुए से भी धीमी गति से हो रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

The slum-dominated Dharavi area of Mumbai reported only two new coronavirus infections on Monday. The cases in Dharavi are in control, but the vaccination drive in the area is slow. The vaccine hesitancy in the area is a cause of concern. Watch the video.

Advertisement
Advertisement