scorecardresearch
 
Advertisement

South Africa से Mumbai लौटा शख्स कोविड पॉजिटिव, Omicron की अभी पुष्टि नहीं

South Africa से Mumbai लौटा शख्स कोविड पॉजिटिव, Omicron की अभी पुष्टि नहीं

दक्षिण अफ्रीका में मिले Omicron वैरिएंट से दुनियाभर में अभी दहशत का माहौल है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अभी तक उसके Omicron वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. पॉजिटिव मिले शख्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. कोरोना के नए वेरिएंट की बढ़ती दहशत के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. ये गाइडलाइन उन लोगों पर 1 दिसंबर से लागू होंगी जो विदेश से भारत आएंगे. इसके तहत संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A man who travelled from South Africa to India has tested positive for Covid-19 in Dombivli area of Maharashtra's Thane district. The man's samples have been sent for genome sequencing to ascertain if he was carrying the newly found Omicron variant of coronavirus.

Advertisement
Advertisement