scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: अधूरे फ्लाइओवर के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे सीएम शिंदे, गुस्से में कही ये बात

Sudhir Chaudhary Show: अधूरे फ्लाइओवर के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे सीएम शिंदे, गुस्से में कही ये बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पुणे की एक सड़क पर Traffic Jam में फंस गए हालांकि उन्हें ये कष्ट, सिर्फ कुछ मिनट तक ही सहना पड़ा, लेकिन इस दौरान उनका क्रोध बहुत बढ़ गया. एकनाथ शिंदे का काफिला 27 अगस्त को पुणे के चांदनी चौक से गुजरते वक्त कुछ समय के लिए फंस गया था क्योंकि वहां मल्टी फ्लाइओवर का काम चल रहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण 2021 में पूरा होना था, लेकिन अभी ये काम आधा भी नहीं हुआ है. ट्रैफिक जाम के दौरान आम लोगों ने इस अधूरे फ्लाइओवर की शिकायत एकनाथ शिंदे से की. इसके बाद पुणे के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई और इस मीटिंग में उनकी ढंग से क्लास लगाई गई.

Maharashtra Chief minister Eknath Shinde got stuck in the traffic jam near Chandani Chowk on his way to Mahabaleshwar on Friday night. This made his furious over waiting for long and because of which the CM's convoy moved at a snail's pace while passing the way. An agitated Shinde called up Pune collector Rajesh Deshmukh to know for himself the cause of the traffic jam. What did Shinde say over traffic jam. To Know watch this video.

Advertisement
Advertisement