Sudhir Chaudhary's Show: संजय राउत पर बहुत संगीन आरोप हैं. संजय राउत की जांच इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि इसमें ना सिर्फ पात्रा चॉल के 672 किरायेदारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, बल्कि तमाम नियम क़ानूनों की धज्जियां उड़ाई गई है और इसमें पैसों के अवैध लेनदेन का शक है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये पतरा चॉल का मामला क्या है और घोटाला कैसे हुआ है. दरअसल, पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव इलाक़े में Maharashtra Housing And Development Authority यानी MHADA का Residential Project था. जिसमें 47 एकड़ ज़मीन में 672 मकान बने हुए थे. इसे ही पात्रा चॉल कहा जाता है. देखें ये रिपोर्ट.
There are very serious allegations against Sanjay Raut. Patra Chawl is a residential project of Maharashtra Housing and Development Authority i.e. MHADA in Goregaon area of Mumbai. In which 672 houses were built in 47 acres of land.