scorecardresearch
 
Advertisement

Shiv Sena on Param Bir Case: परमबीर केस की जांच SC ने CBI को दी, देखें क्यों भड़की शिवसेना

Shiv Sena on Param Bir Case: परमबीर केस की जांच SC ने CBI को दी, देखें क्यों भड़की शिवसेना

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लगाए आरोपों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पहले से ही फजीहत में थी लेकिन बाकी बची कसर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने पूरी कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया कि परमबीर सिंह से जुड़े तमाम मामलों की जांच अब सीबीआई करेगी. महाराष्ट्र सरकार के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि अबतक इस केस की जांच मुंबई पुलिस की कर रही थी. शिवसेना ने तो प्रतिक्रिया में यहां तक कहा है कि आखिर एक ही पक्ष को राहत क्यों मिल रही है.

The Supreme Court has transferred the case against Param Bir Singh to the Central Bureau of Investigation. Shiv Sena said in response that why only one side is getting relief. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement