महाराष्ट्र में उद्धव बनाम शिंदे गुट के विवाद में सुप्रीम कोर्ट की मौजूदा बेंच ही सुनवाई करेगी। सुनवाई 21 फरवरी से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मेरिट के आधार पर 21 फरवरी से सुनवाई होगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि फिलहाल केस बड़ी बेंच को ट्रांसफर करने की जरुरत नहीं है. देखें ये वीडियो.
The current bench of the Supreme Court will hear the case related to Maharashtra political crisis. The hearing will begin on February 21. The Supreme Court has said that the hearing will be held on the basis of merit from February 21. Watch this video for more.