scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: जिस कुर्ते से फांसी का दावा, डमी टेस्ट में उसका क्या हुआ?

सुशांत केस: जिस कुर्ते से फांसी का दावा, डमी टेस्ट में उसका क्या हुआ?

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या फिर उन्होंने खुदकुशी की. इसका राजफाश करने में जुटी सीबीआई ने डमी टेस्ट पूरा कर लिया. सीबीआई ने डमी टेस्ट करके ये जांच लिया कि सुशांत के कमरे में पंखे से फांसी लगाई जा सकती थी या नहीं. सीबीआई के पास फंदे के कपड़े की वो रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें बताया गया है कि 200 किलो तक का वजन उस कुर्ते से लटकाया जा सकता था. देखें

The Mumbai Police that had been investigating the death of Sushant Singh Rajput since June 14, when the actor was found dead in his Bandra, Mumbai home, found out on July 27 that the kurta used for hanging could bear a weight of up to 200 kg.

Advertisement
Advertisement