सुशांत केस में सीबीआई एक्शन में आ गई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई ने आज से मुंबई में जांच शुरु कर दी है. पहले दिन सुशांत और उनकी मौत से जुड़े कई अहम दस्तावेज और सामान सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिए. चाहे वो सुशांत के 3 मोबाइल फोन हो या फिर लैपटॉप या वो हरा कपड़ा जिससे कहा जा रहा है कि सुशांत ने फंदा बनाया था. इसके बाद पूछताछ का दौर शुरू हो गया. सीबीआई ने आज दो अहम लोगों से पूछताछ की. इधर सुशांत सिंह के पिता के वकील ने कहा है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जान-बूझकर आधी-अधूरी जानकारी दी गई है तो सीबीआई इसके पीछे की साजिश की भी जांच कर सकती है.
The post mortem report prepared after the death of actor Sushant Singh Rajput did not mention a critical piece of information - the time of death, the lawyer representing his father said on Saturday, once again raising questions on the investigation by Mumbai Police.