scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस की सीबीआई जांच पर वकील विकास सिंह का अहम बयान

सुशांत केस की सीबीआई जांच पर वकील विकास सिंह का अहम बयान

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या फिर उन्होंने खुदकुशी की. इसका राज फाश करने में जुटी सीबीआई ने डमी टेस्ट पूरा कर लिया. सीबीआई ने डमी टेस्ट करके ये जांच लिया कि सुशांत के कमरे में पंखे से फांसी लगाई जा सकती थी या नहीं. सीबीआई के पास फंदे के कपड़े की वो रिपोर्ट भी आ गई है. सुशांत केस में सीबीआई तेजी से जांच में जुटी हुई है. सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने सीबीआई जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. सीबीआई अपने हिसाब से काम कर रही है औऱ सीबीआई जांच से जल्द ही कुछ सामने आएगा. देखें.

Rhea Chakraborty and her family members are yet to be questioned by the CBI (Central Bureau of Investigation) in the Sushant Singh Rajput death case. According to sources, Rhea will soon be summoned by CBI. Sushant Singh Rajput’s father KK Singh’s lawyer Vikas Singh said, we have full faith in CBI.

Advertisement
Advertisement