चक्रवाती तूफान TAUKTAE के कारण अरब सागर में फंसे बार्ज P305 से बुरी खबर सामने आई है. भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. बीते दिन से ही नौसेना द्वारा यहां पर राहत-बचाव का अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि, राहत की बात ये है कि कुल 184 लोगों को बचा लिया गया है. नेवी के अफसर मनोज झा ने 14 शव बरामद होने की पुष्टि की है. जबकि तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं.
Fourteen bodies have been recovered and brought to the Mumbai dockyard two days after barge P-305 sank 35 nautical miles from Mumbai. As many as 185 people have also been rescued. Watch video to know more.