साउथ मुंबई में जॉगिंग करके घर लौट रही 58 साल की राजलक्ष्मी नाम की महिला को एक एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला एक टेक कंपनी की सीईओ थी. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक वो कार का नियंत्रण खो बैठा था, हांलाकि वो नशे में नहीं था.
A 58-year-old woman named Rajalakshmi, who was returning home after jogging in South Mumbai, was hit by a speeding car, the woman died on the spot. The deceased woman was the CEO of a tech company.