scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: भिवंडी में भरभरा कर गिरी इमारत, मलबे में दबे लोग

Maharashtra: भिवंडी में भरभरा कर गिरी इमारत, मलबे में दबे लोग

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक इमारत गिरने से करीब 10 मजदूर जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इमारत में कुरियर ऑफिस और टीवी रिपेयरिंग का काम चलता था. सोमवार में यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे तभी ये हादसा हुआ. हादसे में कई लोग जख्मी हो गए हैं. इमारत गिरने की बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. इमरात के मलबे में कई लोग दबके घायल हुए. इमारत गिरने के बाद से रेस्क्यू मिशन जारी है. वीडियो में देखें कैसे मलबे में तब्दील हो गई इमारत.

Nearly eight people were feared trapped after a building collapsed in a commercial complex in Bhiwandi town of Maharashtra's Thane district on Monday morning. Personnel of the Thane district rescue force, disaster management cell, and fire services officials from Bhiwandi and Thane have rushed to the spot. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement