scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde News: बच्ची ने मुख्यमंत्री से पूछा ऐसा सवाल, हंसी नहीं रोक पाए एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde News: बच्ची ने मुख्यमंत्री से पूछा ऐसा सवाल, हंसी नहीं रोक पाए एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde News: बच्चे अकसर कुछ ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं जिन्हें सुनकर बड़ों बड़ों को हंसी आ जाए. दरअसल अभी एक वीडियो सामने आया है एक दिलचस्प वीडियो जिसमें मुंबई के नंदनवन बंगले में एकनाथ शिंदे से एक बच्ची की मुलाकात का वीडियो है. बच्ची सीएम से पूछती है कि क्या वो बाढ़ पीड़ितों की मदद करे तो उनकी तरह सीएम बन जाएगी. इस बात को सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं और फिर एकनाथ शिंदे इस बच्ची के सवालों का जवाब देते हैं. इस वीडियो देखें कि क्या बोले एकनाथ शिंदे.

An interesting of a girl meeting Eknath Shinde at Nandanvan Bungalow in Mumbai surfaced. In this video girl asks the CM if she helps the flood victims, then she will also become CM like him. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement