scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Election: जिन पांच सितारा होटलों में ठहर रहे विधायक, कितना है किराया? देखिए

Rajya Sabha Election: जिन पांच सितारा होटलों में ठहर रहे विधायक, कितना है किराया? देखिए

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव है. छठी सीट पर बीजेपी और शिवसेना के बीच मुकाबला है. एमवीए ने छठी सीट पर जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को अपने विधायकों की पांच सितारा होटल में बाड़ेबंदी कर चुकी हैं. आज मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंट में बीजेपी विधायकों की मीटिंग के बाद उन्हें कहा गया है कि वो फोन पर बात ना करें, फोन ट्रैक हो सकता है, मुंबई से बाहर ना जाएं और पार्टी की आंतरिक रणनीति पर किसी से बात ना करें.

Ahead of the June 10 Rajya Sabha polls, the Congress and the BJP have shifted their party MLAs to luxurious resorts with an aim to ensure victory of their candidates. Know the fare of their hotels.

Advertisement
Advertisement