महाराष्ट्र के पांच शहर बीते दो दिनों से हिंसा हो रहा है. ये हिंसा त्रिपुरा में हुए विवाद के विरोध के कारण हुआ है. अमरावती शहर में हालात बिल्कुल खराब हैं. एहतियातन 3 दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है और चार दिनों के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. अमरावती में लगातार शांति की अपील की जा रही है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात की. सूबे के डीजीपी ने भी वीडियो जारी कर शांति की अपील की है. हालात पर काबू पाने के लिए राज्य की मंत्री यशोमती ठाकुर भी सड़कों पर निकल पड़ी हैं. देखें वीडियो.
Tripura communal violence sparks in Maharashtra' Amravati. Section 144 has been imposed in Amravati in the backdrop of back-to-back stone pelting incidents in the city. Internet services have been suspended for 3 days following the violent protests. The government speaks with BJP leader Devendra Fadnavis and appeals peace to the public. Watch the video to know more.