scorecardresearch
 
Advertisement

शहर-शहर 'हिट एंड रन' को लेकर कानून का विरोध, हड़ताल से पेट्रोल-डीजल का संकट

शहर-शहर 'हिट एंड रन' को लेकर कानून का विरोध, हड़ताल से पेट्रोल-डीजल का संकट

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. इससे प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत शुरू हो गई है. इस कानून के विरोध में देश के 9 राज्यों में बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं. कई राज्यों में ट्रक और बस ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने हाईवे जामकर इस कानून का विरोध जताया है. देखें मुंबई से ये रिपोर्ट.

Transporters are on strike in Madhya Pradesh and Maharashtra in protest against the new hit and run law. Due to this, shortage of petrol and diesel has been witnessed in many districts of the state. Bus-truck drivers are on strike in 9 states of the country in protest against this law.

Advertisement
Advertisement