महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई केस सामने आ गए हैं. अब तक पूरे महाराष्ट्र में करीब 20 केस डेल्टा प्लस के सामने आ चुके हैं. साथ ही एक महिला की मौत भी हो चुकी है. चिंता की बात ये है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केस में फिर से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देखें पूरा वीडियो.
Amid the second wave of the pandemic and a raging fear of the third wave, Maharashtra has recorded a surge in the cases of infection. Meanwhile, the state recorded over 20 cases of the Delta Plus variant. The Maharashtra health minister said that all Delta Plus variant cases are being minutely observed. Watch video to know more.