scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray के मंत्री की लापरवाही, Lockdown में इकट्ठा की समर्थकों की भारी भीड़

Uddhav Thackeray के मंत्री की लापरवाही, Lockdown में इकट्ठा की समर्थकों की भारी भीड़

कोरोना का संक्रमण फिलहाल थमता नजर आ रहा है लेकिन अनलॉक के साथ लापरवाही का इंफेक्शन शहर-शहर फैल रहा है. थोड़ी सी छूट मिलते ही लोग सामाजिक दूरी को भूल रहे हैं, मास्क उतर रहे हैं. महाराष्ट्र में तो एक मंत्री ने लॉकडाउन के बीच समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा कर ली. कोरोना काल में मंत्रीजी के साथ कमरे में भारी भीड़ इकट्ठा थी. दो गज की दूरी दूर-दूर तक नहीं थी और इसी भीड़ के बीच मंत्रीजी ने अपना मास्क तक उतार दिया. देखें वीडियो.

India is witnessing a dip in corona cases, but with the decline in the cases, people are becoming careless. In Maharashtra, Uddhav Thackeray's minister flouted lockdown guidelines by gathering his supporters in a guest house. Watch the video.

Advertisement
Advertisement