scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: "मेरे निष्ठावान शिवसैनिकों की आंखों में हैं आंसू", उद्धव ठाकरे का सत्ता जाने के बाद बड़ा बयान

Maharashtra: "मेरे निष्ठावान शिवसैनिकों की आंखों में हैं आंसू", उद्धव ठाकरे का सत्ता जाने के बाद बड़ा बयान

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा विश्वास मत जीत लिया. इस बीच सत्ता जाने के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने जमकर बागी विधायकों पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा कि मैं उस बीच धारा में खड़ा हू्ं, जहां मेरे एक तरफ गद्दारों के चेहरे पर हंसी तो दूसरी तरफ मेरे निष्ठावान शिवसैनिकों की आंखों में आंसू हैं. मुझे दोनों के बीच से रास्ता निकालना है. मैं रास्ता जरूर निकालूंगा.इससे पहले ठाकरे ने अपने पार्टी के नेताओं से कहा, अगर वे लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो साथ रहें. बीजेपी शिवसेना को खत्म करने का प्रयास कर रही है.

Uddhav Thackeray fiercely targeted the rebel MLAs of Shiv Sena. He said that I am standing in the middle of the stream, where on one side of me there is a smile on the face of traitors and on the other side there are tears in the eyes of my loyal Shiv Sainiks.

Advertisement
Advertisement