महाराष्ट्र में सत्ता की उठापटक में बगावत के बाद अब धमकी का दौर शुरू हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया है कि उसने शरद पवार को धमकी दी है. राउत के मुताबिक उस मंत्री ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश की जाती है तो शरद पवार को घर जाने नहीं दिया जाएगा. कल शाम शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाया था कि आखिर वो कौन सी राष्ट्रीय पार्टी है जो सुपर पावर है और शिंदे गुट की मदद कर रही है. देखिए ये वीडियो.
Maharashtra Shiv Sena Crisis: Shiv Sena leader Sanjay Raut has accused a BJP Union minister of threatening Sharad Pawar. According to Raut, the minister said that if efforts are made to save the Aghadi government of Maharashtra, then Sharad Pawar will not be allowed to go home. Last evening, in a press conference, Sharad Pawar raised the question of which national party is the superpower helping the Shinde faction. Watch this video.