महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के बीच उद्धव ठाकरे ने राउत के परिवार से मुलाकाब की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान ठाकरे ने कहा कि वक्त हमेशा बदलता रहता है. जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा. अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी. मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा. देखें उद्धव ठाकरे ने और क्या कुछ कहा.
Uddhav Thackeray met Sanjay Raut's family amid the ongoing ED action against Shiv Sena leader in Maharashtra. After this, he fiercely targeted the central government by holding a press conference.