scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray on Shiv Sena Rebels: बागी मंत्रियों पर सीएम उद्धव की बड़ी कार्रवाई, शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा

Uddhav Thackeray on Shiv Sena Rebels: बागी मंत्रियों पर सीएम उद्धव की बड़ी कार्रवाई, शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा

Uddhav Thackeray on Shiv Sena Rebels: महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग का मामला आज सुप्रीम कोर्ट में है. वहीं महाराष्ट्र में सड़कों पर भी शिवसैनिकों और शिंदे समर्थकों की जंग देखने को मिल रही है. ठाणे में आज बड़ी संख्या में शिंदे समर्थक सड़क पर उतरे और शिवसेना से बागी हुए नेताओं में समर्थन में प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ मीटिंग्स का दौर भी जारी है. दोपहर में एकनाथ शिंदे बागी विधायकों संग बैठक करेंगे. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज फिर दिल्ली जाकर अमित शाह से मिलेंगे. दूसरी ओर, बागी मंत्रियों पर सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्यवाई की है. महाराष्ट्र में बागी मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को दिए गए हैं, जिसमें एकनाथ शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंप दिया गया है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

As the Maharashtra political crisis deepened, several Shiv Sena workers took to the streets against the party rebels across Maharashtra and Delhi on Sunday. Amid the battle for control of Shiv Sena between Uddhav Thackeray and rebel leader Eknath Shinde, claims and counter-claims kept surfacing throughout the day. Meanwhile, the Shinde camp moved the Supreme Court. Uddhav Thackeray has taken big action on the rebels by handing over their concerned departments to other ministers. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement