scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray Resignation: बाग‍ियों में क‍िस बात की नाराजगी? देखें इस्तीफे के ऐलान पर उद्धव का संबोधन

Uddhav Thackeray Resignation: बाग‍ियों में क‍िस बात की नाराजगी? देखें इस्तीफे के ऐलान पर उद्धव का संबोधन

Udhav Thackeray Resignation: महाराष्ट्र की सियासत में मानो भूचाल आ गया है. कोर्ट के फैसले के बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उद्धव ने ये ऐलान कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही कर दिया. उद्धव से ऐलान करते हुए बोला कि मुझे इस्तीफा देने से कोई दुख नहीं. लेकिन जो मुझसे नाराद थे उन्हें यहां आकर बात करनी चाहिए थी. आगे उद्धव ने कहा कि "ज‍िन लोगों को द‍िया वे नाराज ज‍िन्हें कुछ नहीं द‍िया वे साथ". अब महाराष्ट्र में आगे क्या होगा ये देखने लायक होगा. देखें ये वीडियो.

Just after the hearing of the Maharashtra case in SC, CM Udhav has given his resignation. He announced his resignation on Facebook live. IN which he said that he is not all sad by giving his resignation but is quite shocked by the behavior of rebel MLAs. Udhav said that those who have everything rebel but those who don't have anything are with me. Watch this video.

Advertisement
Advertisement