scorecardresearch
 
Advertisement

'आदित्य ठाकरे को ही चार्ज दे दें', Uddhav Thackeray की सेहत पर छिड़ा सियासी संग्राम

'आदित्य ठाकरे को ही चार्ज दे दें', Uddhav Thackeray की सेहत पर छिड़ा सियासी संग्राम

महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की सेहत को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं, उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए और किसी दूसरे मंत्री को सौंप देना चाहिए. चंद्रकांत पाटील ने ये भी कहा है कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को ही सीएम पद सौंप दें. हालांकि चंद्रकांत पाटील के बयान के बाद अब आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक है. देखें

Maharashtra BJP president Chandrakant Patil on Wendesday (December 22) said that Chief Minister Uddhav Thackeray should step down from his posotion and give the charge to someone else till he gets well. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement