scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Vs Raj Thackeray: 'पहले वो गैर मराठी पर हमला करते थे, अब गैर हिंदू पर', राज ठाकरे पर बरसे उद्धव

Uddhav Vs Raj Thackeray: 'पहले वो गैर मराठी पर हमला करते थे, अब गैर हिंदू पर', राज ठाकरे पर बरसे उद्धव

Uddhav Vs Raj Thackeray: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की महारैली है, चूंकि इस वक्त महाराष्ट्र की सियासत में गजब की हलचल मची हुई है लिहाजा राज ठाकरे की रैली पर हर सियासी नजर टिकी हुई है. जूनियर ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की इजाजत तो मिल गई है लेकिन शिवसेना का आक्रामक तेवर भी लगातार जारी है. इस बीच राज ठाकरे की रैली से ठीक पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर इशारों में जमकर हमला बोला है. सीएम उद्धव ने कहा है कि कुछ लोग बार-बार अपना झंडा बदलते रहते हैं. एक मराठी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने राज ठाकरे पर वार किया है. देखें ये वीडियो.

Uddhav Vs Raj Thackeray: Raj Thackeray is going to do a rally in Aurangabad, Maharashtra on Sunday evening. Since there is a great stir in the politics of Maharashtra, so every political eye is on Raj Thackeray's rally. Thackeray has got permission for the rally with 16 conditions. Meanwhile, just before Raj Thackeray's rally, CM Uddhav Thackeray has attacked Raj Thackeray fiercely. CM Uddhav has said that some people keep changing their flag again and again. Watch this video.

Advertisement
Advertisement