scorecardresearch
 
Advertisement

Umesh Murder Case: उमेश हत्याकांड पर अमरावती पुलिस का बयान, अबतक 6 आरोपी गिरफ्तार

Umesh Murder Case: उमेश हत्याकांड पर अमरावती पुलिस का बयान, अबतक 6 आरोपी गिरफ्तार

Umesh Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक केमिस्ट की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि केमिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा का पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. पुलिस के मुताबिक, 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने से एक हफ्ते पहले हुई थी. पुलिस ने बताया है कि अभी एक आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है. देखें पुलिस ने और क्या बताया.

After Udaipur tailor muder case, another similar incident was witnessed in Maharashtra's Amaravati where a 54-year-old chemist was hacked to death for allegedly sharing a social media post in support of suspended BJP leader Nupur Sharma. Chemist Umesh Prahladrao Kolhe was stabbed to death in Amaravati on June 21, a week before two men hacked to death Kanhaiya Lal, a tailor in Rajasthan's Udaipur. As per Amaravati police, six accused have been arrested in the case while one is absconded. Search is being done by the police. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement