महाराष्ट्र चुनावों के मद्देनजर, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को राजनीति का ज्ञान नहीं है. राणे ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने शिवसेना को क्यों छोड़ा और बीजेपी में शामिल होने का निर्णय क्यों लिया. उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है और उन्होंने महाराष्ट्र में कुछ भी नहीं किया.