मुंबई के 26/11 हमले में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों पर भारत ने यूएनएससी की आतंकवाद विरोधी कमेटी के सामने एक ऑडियो सबूत पेश किया है. यूएनएससी की काउंटर टेरेरिज्म कमेटी की बैठक में एक ऑडियो क्लिप चलाई गई है. इसमें पाकिस्तान में बैठे आतंकी साजिद मीर की आवाज है जो चबाड हाउस में मौजूद आतंकियों क निर्देश दे रहा था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 26/11 का हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था. हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने का काम जारी है लेकिन अभी भी वो चुनौती पूरी नहीं हुई है. देखें वीडियो.
India has presented an audio evidence before the UNSC Anti-Terrorism Committee on terrorists sitting in Pakistan in 26/11 Mumbai attack. An audio clip has been played in the UNSC Counter Terrorism Committee meeting. In this, voice of Sajid Mir, who was giving instructions to the terrorists present in Chabad House. Meanwhile, External Affairs Minister S Jaishankar said that the 26/11 attack was not only on Mumbai but on the international community. Watch this video for more.