मुंबई के मीरारोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बकरा लाने का विरोध किया, नारेबाजी की. जो शख्स बकरा लेकर आया था उसने कहा कि यहां 200 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ लेकिन इस बार कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं.
There was a dispute over bringing goats into a society in Mira Road, Mumbai. The people living in the society protested against bringing the goat and raised slogans. Know the whole matter in this video.