scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut: संजय राउत की ग‍िरफ्तारी पर राज्यसभा में हंगामा, रोकनी पड़ी सदन की कार्यवाही

Sanjay Raut: संजय राउत की ग‍िरफ्तारी पर राज्यसभा में हंगामा, रोकनी पड़ी सदन की कार्यवाही

इडी का शिकंजा संजय राउत पर भी कसा है. पातरा चॉल घोटाले के आरोपों में वो ईडी की गिरफ्त में हैं. पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक की ईडी की हिरासत में भेजा है. इस बीच आज राज्यसभा में शिवसेना के सांसदों ने इस मुद्दे पर हंगामा किया, जिसकी वजह से करीब घंटे भर राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित रही. शिवसेना का आरोप है कि सरकार जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है. हंगामे के बीच राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने नियम 267 के तहत इस पर चर्चा की मांग खारिज कर दी. देखें ये रिपोर्ट.

Shiv Sena MPs created ruckus in the Rajya Sabha today. Due to which the proceedings of the Rajya Sabha were adjourned for almost an hour. Shiv Sena alleges that the government is using the investigative agencies unnecessarily.

Advertisement
Advertisement