scorecardresearch
 
Advertisement

त्रिपुरा को लेकर Maharashtra में भड़की हिंसा, कई शहरों में तोड़फोड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

त्रिपुरा को लेकर Maharashtra में भड़की हिंसा, कई शहरों में तोड़फोड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

महाराष्ट्र में, त्रिपुरा मामले को लेकर आज भी कई शहरों में हिंसा हुई है. अमरावती में आज बीजेपी और हिंदू संगठनों ने अमरावती बंद का ऐलान किया, जहां सभी हिंदू संगठन और बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान बेकाबू भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. लाठीचार्ज कर भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा. महाराष्ट्र में शुक्रवार को भी कई जगहों पर त्रिपुरा हिंसा को लेकर बवाल हुआ. बंद के दौरान कई शहरों में तोड़फोड़ हुई, जमकर पथराव किए गए. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पुलिसकर्मियों पर भी हमले हुए. नांदेड़ में बंद के दौरान जमकर तोड़फोड़-आगजनी हुई. इसकी बानगी हर तरफ देखे जा सकते हैं. देखें ये वीडियो.

There has been violence in many cities of Maharashtra today over the Tripura issue. BJP and Hindu organizations announced Bandh today in Amravati. The police had to intervene to bring the situation under control. The police chased the crowd by lathi charge. On Friday also, similar things happened in many places in Maharashtra. Watch this video.

Advertisement
Advertisement