नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को मिल रही धमकियों की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. कई गिरफ्तार हैं, तो कई फरार हैं तो वहीं भड़काऊ स्पीच देने वाले पुलिस के रडार पर हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा से जुड़ा एक दावा खूब वायरल हो रहा है. दावा ये है कि कोल्हापुर में नूपुर शर्मा के समर्थकों ने एक मुस्लिम नौजवान का सिर कलम कर दिया. वायरल टेस्ट में हमने मुस्लिम नौजवान की हत्या वाले दावे की पड़ताल की. पता चला कि कोल्हापुर में किसी मुस्लिम की हत्या नहीं हुई. साजिश के तहत कोल्हापुर का माहौल बिगाड़ने के लिए झूठा दावा किया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
A claim related to Nupur Sharma is becoming very viral on social media. The claim is that Nupur Sharma's supporters beheaded a Muslim youth in Kolhapur. In the viral test, we investigated the claim of the murder of a Muslim youth. It was found that no Muslim was killed in Kolhapur. Watch this video.