scorecardresearch
 
Advertisement

शिकार करने आया तेंदुआ, लेकिन भारी पड़ गया कुत्ता! सामने आया VIDEO

शिकार करने आया तेंदुआ, लेकिन भारी पड़ गया कुत्ता! सामने आया VIDEO

महाराष्ट्र में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक कुत्ता एक तेंदुएं को हड़का रहा है और ऐसा हड़काता है कि तेदुआं भीगी बिल्ली नजर आता है. ये तब हुआ जब दोनों एक कुएं में गिर पड़े. महाराष्ट्र के अमरावती ये तेंदुआ इस कुत्ते का शिकार करने आया था. पर इस दौरान कुत्ते के साथ कुंए में गिर पड़ा. 12 घंटे शिकार और शिकारी एक पेड़ की टहनी के सहारे अपनी जान बचाने में जुटे रहे. तेंदुए ने यहां कुत्त पर झपटने की कोशिश नहीं की, उल्टा कुत्ता उसको हड़का रहा है. तेंदुए को भी सामने मौत नजर आ रही थी, यही हाल कुत्ते का भी था. दोनों भाग्यशाली निकले वन विभाग की टीम ने दोनों को कुंए से बाहर निकाल लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Viral video shows predator and prey turning into victims after one dog and a leopard fell into a well. Both animals were spotted by villagers clinging on to life, barely a foot apart. The incident took place in Amravati and the forest department reached the spot to initiate a rescue mission. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement