हमारे देश में हर साल सैकड़ों लोग सड़क बनाने में होने वाले भ्रष्टाचार की कीमत अपनी जान देकर चुकाते हैं. इसी से जुड़ी अब खबर जिस खबर पर आजतक आपको खबरदार कर रहा है, उसे देखकरआपको हंसी आएगी, गुस्सा आएगा और आप सोचेंगे कि ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करके उन पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती ? जहां पता नहीं चलता कि सड़क बनाई है या चटाई बिछाई है?