scorecardresearch
 
Advertisement

Amrawati Water Crisis: भीषण गर्मी में जलसंकट! देखें कैसे पानी के लिए दौड़ लगा रहे 9 गांव के आदिवासी

Amrawati Water Crisis: भीषण गर्मी में जलसंकट! देखें कैसे पानी के लिए दौड़ लगा रहे 9 गांव के आदिवासी

महाराष्ट्र के अमरावती में इस साल भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. मेलाघाट के नौ गांव की तस्वीरें हालात बयां करती है, जहं हर साल भीषण गरमी में लोग पानी के टैंकर का इंतजार करते हैं. टैंकर आता है तो हरकारा लगाया जाता है. और फिर नौ गांव के लोग उस कुएं की ओर दौड़ चलते हैं जिसमें पानी नगर निगम और प्रशासन के टैंकर से भरा जाता है.

Advertisement
Advertisement