कुछ देर की बारिश देश के बड़े हाइटेक शहरों की पोल खोल देती है. कभी मुंबई, कभी दिल्ली, कभी हैदराबाद तो कभी पुणे. बादल बरसते ही पानी निकासी के इंतजामों में बरती गई लापरवाही पानी में तैरने लगती हैं. पुणे में कल से जारी भारी बारिश की वजह से पूरा शहर लड़खड़ाने लगा. जगह जगह जलजमाव की समस्या ने लोगों की परेशानी चार गुना बढ़ गई. पुणे के पॉश इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. देखें वीडियो.
Several societies were flooded with water after heavy rain lashed out in Pune. People faced issues as water came inside the houses in Pune. Pune and its neighbouring Solapur and Kolhapur districts experienced heavy rainfall on Wednesday, causing inundation in some low-lying areas. Watch the video.