scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भर गया पानी, देखें ताजा हालात

Mumbai: तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भर गया पानी, देखें ताजा हालात

मुंबई के कई इलाके में तेज बारिश हो रही है, इसमें कुर्ला, सायन, चेम्बूर, अंधेरी शामिल है. कुछ इलाकों में जलजमाव की भी खबर है. मुंबई में रातभर से बारिश जारी है. अंधेरी सब वे आज सुबह फिर पानी से लबालब भरा नजर आया. सायन और विले पार्ले में भी पानी जमने से लोगों को सुबह-सुबह परेशानी हुई. आज भी मुंबई में ऑरेंज अलर्ट है और दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर समंदर में साढ़े चार मीटर ऊंचा उफान आने का अनुमान है. देखें

Life in Mumbai and its suburbs was disrupted on Wednesday, with heavy rain resulting in water-logged streets. The Indian Meteorological Department (IMD) has issued a 'orange alert' for Mumbai and neighbouring districts.

Advertisement
Advertisement